लॉकडाउन मे ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन बना बेज़ुबान पशुओं और गरीबों का सहारा

81

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शासन ने आज से जिले में सख़्त लॉकडाउन लगा दिया है, ऐसे में ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन को गरीबों और बेज़ुबान पशुओं की चिंता सता रही है, इसी को देखते हुए ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन ने लॉकडाउन में बेज़ुबान पशुओं और गरीबों को भोजन कराने का ज़िम्मा उठाया है। आपको बता दें की ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन ने प्रतिदिन 300 से 400 भोजन पैकेट बनवा कर गरीबों और खासकर बेज़ुबान पशुओं को भोजन करवा रही है। ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन के संस्थापक शिवानी सिंह ने बताया की इस विकट घड़ी में हम सब को अक्सर खुद की और अपने परिवार जनों की चिंता सताती है किन्तु हम सब ये नहीं सोचते की विकट परिस्थिति में हम सब को खुद के साथ साथ बेज़ुबानो जानवरों और गरीबों का बारे में भी मनन चिंतन करना चाहिए। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों ने बेज़ुबानो और गरीबों को यथा शक्ति भोजन उपलब्ध कराने का ज़िम्मा उठाया है। यह ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन आपसे भी निवेदन करता है की आप अपने आस – पास दिखने बेज़ुबान पशुओं को भोजन अवश्य कराएं उन्होंने ने कहा की अगर इस सेवा कार्य में कोई हमसे जुड़ना चाहता है तो हमसे सम्पर्क कर सकतें।इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शिवानी सिंह हरिशंकर सिंह शम्मी वहाब संयम जैन मारियो बैरन उत्तम दास सुनीता साहू शेख वसीम अब्दुल फहीम दिनेश सुकेश मलंगी तिलक बुंदेल अजय कुजुर अजीत सिंह सिद्धार्थ सिंह विशेष तोर पर सहयोग रहा।

रायपुर जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम शुरू
IMG 20240420 WA0009