लोकनिर्माण मंत्री ने रायपुर के गोगांव में निर्माणाधीन रेल्वे अंडरब्रिज का लिया जायजा, दिसम्बर तक काम पूरा करने दिया निर्देश

136

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। रायपुर के गोगांव में रेल्वे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे काम की धीमी गति व नागरिकों को हो रही असुविधा से रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा असंतुष्ट थे। उन्होंने निर्माण स्थल के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार व अधिकारियों को फटकार लगाकर लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से इस संबंध में शिकायत की थी। जिस पर लोकनिर्माण मंत्री ने खुद निरीक्षण करने का भरोसा दिलाया था।

लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले को गंभीरता से लेकर निर्माणाधीन गोगांव अंडरब्रिज का दौरा किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को फटकार लगाकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कार्यपालन अभियंता प्रतिदिन, अधीक्षण अभियंता प्रत्येक 3 दिन में और प्रमुख अभियंता हर 15 दिन में साईट का निरीक्षण कर प्रगति प्रतिवेदन सौंपेंगे। ठेकेदार द्वारा चालू जून महीने से दिसम्बर महीने तक हर महीने किये गए कार्य का विवरण और उसकी पूर्णता की जानकारी विभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाए। आगामी दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में प्रमुख अभियंता द्वारा संबंधित ठेकेदार और फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाए।

निरीक्षण के दौरान महामंत्री प्रदेश कांग्रेस पंकज शर्मा, प्रमुख अभियंता व्ही.के. भतपहरी, विभागीय अधिकारी, निर्माण एजेंसी के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009
जनहितैषी कार्यों को ध्यान में रखकर बजट प्रस्ताव तैयार करें: मंत्री ताम्रध्वज साहू