विधायक डॉ अग्रवाल ने 2 करोड़ 39 लाख की लागत से बनने वाली रोड का किया भूमिपूजन,गांववासियों को दी सौगात

बसना। बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम बरेकेल पहुंचे । ग्रामवासियों ने विधायक डॉ संपत अग्रवाल के गांव पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ग्राम बरेकेल से झापीमौहा मार्ग पर सीसी रोड एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।

 

ये भी पढ़ें – Google का नया सिक्योरिटी फीचर: 3 दिन तक यूज न करने पर अपने आप रीस्टार्ट होगा Android फोन, डेटा रहेगा एन्क्रिप्टेड

 

विधायक अग्रवाल ने गांव वासियों को 2 करोड़ 39 लाख 26 हजार के विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि साय सरकार जो बोलती है वो करती है। अब इस निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। बसना विधानसभा में चौतरफा विकास होगा।

इस अवसर पर ग्राम गौटीन से इंदु पारेश्वरी,जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,ग्राम सरपंच लोकेश्वर पारेश्वर,पिथौरा जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम धृतलहरे,पिथौरा जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सीमा नायक,जिला पंचायत सदस्य दीन दयाल भोई,पिरदा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान,जनपद सदस्य गंगा अत्री ,पिथौरा जनपद सभापति हरप्रसाद पटेल,जनपद सदस्य विमला बेहरा, विधायक प्रतिनिधि सोनू छावड़ा,सरपंच पथरला भरत चौधरी,सरपंच पिरदा रंजन भोई,कीटगढ़ सरपंच संतलाल नायक, तरेकेला सरपंच प्रेम सागर पटेल,पूर्व सरपंच साई सरायपाली गुरुदयाल,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष तोस कुमार पटेल,जिला प्रतिनिधि दुल सिंग सिदार,जिला कार्यकारिणी सदस्य परशुराम गड़निया,पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रधान,मनीराम निषाद,भाजपा प्रवक्ता दीनबंधु प्रधान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो इमामुद्दीन शेख, एसडीओ पी आर शर्मा, ठेकेदार सुशील अग्रवाल, गणमान्यजन उपस्थित रहे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles