सैय्यद रज़ा ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई, कहा- संविधान हमारी सबसे बड़ी शक्ति

रायपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद रज़ा ने समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने देश के संविधान निर्माताओं और वीर शहीदों को नमन किया।
सैय्यद रज़ा ने कहा,”गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र की मजबूती और भारतीय संविधान की महानता का प्रतीक है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम एक ऐसे राष्ट्र के नागरिक हैं, जहां ‘विविधता में एकता’ हमारी पहचान है। हमें अपने संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ की ओर तेजी से अग्रसर है। इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे और राज्य व देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।









