खास खबर
नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने राधाबाई कॉलेज के सामने अवैध ठेले को जनशिकायत पर तत्काल हटाया
रायपुर – प्राप्त जनशिकायत पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार नगर निगम की जोन क्रमांक 6 की नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर श्री नेतराम चंद्राकर के नेतृत्व एवं सहायक अभियन्ता श्री अतुल चोपड़ा, उप अभियन्ता श्री हिमांशु चंद्राकर की उपस्थिति में जोन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राधा बाई कॉलेज के सामने लगाये जाने वाले अवैध ठेले से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने स्थल निरीक्षण किया, तो इस दौरान स्थल पर उक्त अवैध ठेले की आड़ लेकर कतिपय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाने एवं इसके चलते अनावश्यक परेशानी उत्पन्न होने से सम्बंधित जनशिकायत पूरी तरह सही पाकर स्थल पर तत्काल सम्बंधित अवैध ठेले को श्रमिकों की सहायता से वहां से हटाकर प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे