0राजधानी शहर के बाजारों की रात्रिकालीन सफाई का अभियान महापौर  एजाज ढेबर ने मालवीय रोड में झाडू लगाकर प्रारम्भ किया, सभी जोनों के बाजारों में अभियान प्रारम्भ, जोन 6 में स्वच्छता एम्बेसडर  रितेश अग्रवाल ने किया शुभारम्भ

98
IMG 20220518 WA0017
IMG 20220518 WA0017

रायपुर – आज रात्रि 10 बजे राजधानी शहर रायपुर के बाजारों में मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों में महापौर श्री एजाज ढेबर ने रात्रिकालीन सफाई का अभियान मालवीय मार्ग में झाडू लगाकर धुल एवं कचरा उठाकर नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग के सफाई मित्रों के साथ मिलकर नगर निगम अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त श्री ए. के. हालदार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन नम्बर 4 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा, अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने के संकल्प के साथ प्रारम्भ करवाई एवं स्वच्छ राजधानी शहर का सकारात्मक सन्देश नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक राजधानी रायपुर शहर के मुख्य मार्गो, बाजारों, व्यवसायिक क्षेत्रों में नियमित रूप से अभियान चलवाकर सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का कचरा, धुल, गन्दगी हटवाकर सतत मॉनिटरिंग करके स्वच्छता कायम करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हैँ. महापौर ने देश के नम्बर 1 स्वच्छ नगर इंदौर की तर्ज पर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम के बाजारों में रात्रिकालीन सफाई का अभियान उच्च स्तरीय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर चलाया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. महापौर ने कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रतिदिन बाजार बंद रहने से यातायात की समस्या नहीं रहती, इसलिये इस दौरान तेजी से एवं अच्छी तरह से सफाई रात्रिकालीन अवधि में की जा सकेगी एवं प्रतिदिन सुबह बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्रों के मुख्य मार्ग राजधानी रायपुर शहर में पूरी तरह से साफ दिखलाई पड़ेंगे. महापौर श्री एजाज ढेबर के निर्देश पर सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जोन के सफाई मित्र कामगारों की सहायता से जोन कमिश्नरों के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, जोन स्वच्छता निरीक्षकों की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले सभी मुख्य मार्गो एवं बाजारों की रात्रिकालीन सफाई करवाकर धुल, गन्दगी, कचरा बड़ी मात्रा में उठवाकर स्वच्छ बाजारों एवं मुख्य व्यवसायिक मार्गो का सकारात्मक सन्देश रायपुर को देश का स्वच्छ शहर नम्बर 1 बनाने का संकल्प लेकर दिया गया. जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सफाई मित्रों के साथ मिलकर निगम के स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर श्री रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में रात्रिकालीन सफाई अभियान जोन के बाजारों एवं मुख्य मार्गो में प्रारम्भ करके स्वच्छता सन्देश राजधानीवासियों को दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
रायपुर पश्चिम के महादेव घाट स्थित युवा पहल को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने किया व्हीलचेयर भेंट