10th-12th open exam results 2023 छत्तीसगढ़ राज्य के ओपन स्कूल 10-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

171
cg open school
cg open school

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर 2023 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। हाई स्कूल का परीक्षाफल 24.47 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी का परीक्षाफल 32.52 प्रतिशत रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 16,923 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिसमें 15,587 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सात परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। 15,580 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कुल 3813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षाफल 24.47 प्रतिशत रहा है। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 18983 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 17841 परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 2073 छात्र आरटीडी योजना अंतर्गत सम्मिलित हुए। तीन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया। 15801 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इनमें 5139 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और परीक्षाफल 32.52 प्रतिशत रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम छात्र ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.inऔरhttps://results.cg.nic.inसे प्राप्त कर सकते हैं। अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा के आवेदन फॉर्म अपने अध्ययन केन्द्र से भरकर आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

7 दिन से जारी अनियमित कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित