12 वाँ अखिल भारतीय स्तर का एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 6-7 जनवरी को रायपुर में, प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच की बैठक में हुआ निर्णय

12
IMG 20230717 WA0005
IMG 20230717 WA0005

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की बैठक संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें 12 वाँ अखिल भारतीय स्तर का दौ दिवसीय वैवाहिक एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन रायपुर के रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में 6 व 7 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया, मंच के अध्यक्ष कन्हैया गोयल एवं महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अग्रवाल युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन रायपुर मे विगत 11 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

जिसमें हजारों प्रत्याशी पूरे देश से शामिल होते हैं जिसमें छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश, पश्चिम उडिसा, विदर्भ, महाराष्ट्र प्रमुख है सम्मेलन में प्रत्याशियों का परिचय विशेष प्रकार से बनाए गए स्टूडियो में कराया जाता है जिसे बड़े हाल में देखकर अभिभावक अपने बच्चों के लिए योग्य वर का चयन करते हैं, प्रत्याशीयो के मध्य समन्वय के लिए भी वरिष्ठ समाज प्रमुख उपस्थित रहते हैं मंच द्वारा प्रत्याशियों की रंगीन परिचय पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाना है जिसके लिए बायोडाटा एकत्रित करने का भी निर्णय लिया गया ,बैठक में प्रमुख रूप से प्रमुख सलाहकार निर्मल अग्रवाल , क्षितिज अग्रवाल मनोज एस अग्रवाल , पंकज अग्रवाल , वैभव अग्रवाल,दिव्यांश अग्रवाल उपस्थित थे ।

Prince Fitness Raipur
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती: छह से 13 सितंबर तक होगा दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा, शिक्षकों सहित गैर शिक्षकीय 121 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी