कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास को मिली मंजूरी, बैठक में लिया गया फैसला

1011
CG NEWS : आप भी मिल सकते है मुख्यमंत्री साय से, मुलाकात के लिए इन नंबरों और ईमेल पर लिया जा सकता है समय
CG NEWS : आप भी मिल सकते है मुख्यमंत्री साय से, मुलाकात के लिए इन नंबरों और ईमेल पर लिया जा सकता है समय

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा सहित सभी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कृषक उन्नत योजना, धान खरीदी, पीएम आवास और नारी वंदन योजना के संबंध में चर्चा हुई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास को मंज़ूरी दे दी गई है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा, यह हमारा चुनावी वादा था. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि, बीजेपी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पहला फ़ैसला आवास योजना का लेंगे. अब जल्द ही राज्य के ग़रीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा.

वहीं आगे मुख्यमंत्री साय ने कहा, आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी. आगे उन्होंने ने कहा, पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहेंगे कि राज्य की सत्ता बीजेपी को सौंपी. हमारी उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को दी. शपथ ग्रहण समारोह में हमें आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचे.

जानकारी के अनुसार बीजेपी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कुछ योजनाओं को बंद कर सकती है। खास तौर पर गोबर खरीदी योजना को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा रमन सरकार के समय लागू जनउपयोगी योजनाओं को दोबारा लागू किए जाने की बात कही जा रही है।

IMG 20240420 WA0009
लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताकर कारोबारी से फिरौती मांग करने वाले छत्तीसगढ़ से दो आरोपी गिरफ्तार