मोदी, गडकरी समेत 40 नेता छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे

305
bjp
bjp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह , राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 प्रमुख नेता छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाजपा केंद्रीय समिति की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची के मुताबिक श्री मोदी , श्री शाह , श्री सिंह , श्री गडकरी और श्री नड्डा छत्तीसगढ़ में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
अन्य स्टार प्रचारकों में ओपी माथुर , मनसुख मांडविया , योगी आदित्यनाथ , अर्जुन मुंडा , अनुराग ठाकुर , श्रीमती स्मृति ईरानी , धर्मेंद्र प्रधान , रामेश्वर तेली , देवेंद्र फडणवीस , बाबूलाल मरांडी , रविशंकर प्रसाद , अरूण साव , डॉ रमन सिंह , सुश्री सरोज पांडेय , अजीत जामवाल , नितिन नबीन , पवन साय , साक्षी महाराज , केशव प्रसाद मौर्या , मनोज तिवारी , नित्यानंद राय , बृजमोहन अग्रवाल , रवि किशन और सतपाल महाराज शामिल हैं।

इसके अलावा नारायण चंदेल , रामविचार नेताम , गौरीशंकर अग्रवाल , विक्रम उसेंडी , मधुसूदन यादव , संतोष पांडेय , गुहाराम अजगले , गुरू बालदास साहेब , रामसेवक पैकरा , सुश्री लता उसेंडी और चंदूलाल साहू भी चुनाव प्रचार करेंगे।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तथा दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर को मिले सात करोड़