6 जुलाई को सभी तहसील कार्यालय में लगेंगे राजस्व शिविर

12
04f6f4260ce63bf66f08971c11fb6b9a62f7538c60fd06278afeac28b7f8e208.0
04f6f4260ce63bf66f08971c11fb6b9a62f7538c60fd06278afeac28b7f8e208.0
  • पूरा राजस्व अमला रहेगा मौजूद, कलेक्टर श्री सिन्हा ने दिए निर्देश
  • फौती नामांतरण, नक्शा बटांकन, बंटवारा, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों का होगा निराकरण

रायगढ़। राजस्व मामलों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर आगामी 6 जुलाई दिन गुरुवार को सभी तहसील कार्यालयों में प्रात: 10.30 बजे से राजस्व शिविर लगाए जाएंगे। जहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई व पटवारी सहित पूरा राजस्व अमला मौजूद होगा। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने शिविर की तैयारी के निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों में शिविर आयोजन के संबंध में सूचना दी जाए।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि राजस्व मामलों का त्वरित निराकरण किया जाए। शिविर के माध्यम से आमजनों को एक ही स्थान में राजस्व से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।कलेक्टर श्री सिन्हा के मार्गदर्शन में बीते महीनों में भी सभी तहसीलों में राजस्व शिविर लगाए गए थे। जहां एक ही दिन में हजारों की संख्या में राजस्व मामलों का मौके पर निराकरण किया गया था। ऐसा ही शिविर अब फिर से 6 जुलाई दिन गुरुवार को प्रात: 10.30 बजे से सभी तहसील कार्यालयों में लगेगा। जहां पूरे राजस्व अमले की मौजूदगी से राजस्व के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो सकेगा।
राजस्व शिविर में नक्शा बटांकन, फौती नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख सुधार, किसान किताब, सीमांकन, आय, निवास, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, नक्शा-खसरा, बी-1, डिजिटल सिग्नेचर व अन्य राजस्व मामलों का मौके पर निराकरण किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce
Prince Fitness Raipur
रायपुर ब्रेकिंग : पार्षद से मारपीट कर लूट करने वाले 3 महिला आरोपी सहित 7 गिरफ्तार