7th Pay Commission DA Update : महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिली बड़ी राहत

7th Pay Commission DA Update : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए 01 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 66.55 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
ये भी पढ़े –CG News : इन कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता और गृह भाड़ा
अब महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हुआ
सरकार ने महंगाई भत्ते को मौजूदा 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की आय में सीधा लाभ होगा। यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की गई है।
राजकोष पर सालाना 6614.04 करोड़ रुपये का भार
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इस वृद्धि से राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। यह फैसला बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत
इस फैसले से देशभर के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी। महंगाई के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है, जिससे उनकी आय में कुछ राहत मिलेगी।