LIVE UPDATE

रायपुर पश्चिम विधानसभा को 96 करोड़ की विकास सौगात, 29 सितंबर को होंगे शाला भवन, पानी टंकी और दो ओवरपास के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

विधायक राजेश मूणत ने कहा – विष्णुदेव साय सरकार ने रायपुर पश्चिम को दी विकास की नई रफ्तार

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 29 सितंबर को एक साथ चार बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। क्षेत्र के लिए यह दिन विकास की दृष्टि से बेहद अहम होने जा रहा है। इन परियोजनाओं पर कुल मिलाकर लगभग 96 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पहली सौगात दानवीर भामाशाह वार्ड, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नए शाला भवन के रूप में मिलेगी। यह शाला भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और खासकर उन बच्चों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं।

इसके बाद ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पानी टंकी का भूमिपूजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में शुद्ध और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

इसके अलावा रिंग रोड क्रमांक 2 पर दो महत्वपूर्ण ओवरपास निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन होगा।

पहला ओवरपास बंगाली होटल के पास जरवाय मार्ग पर 23.89 करोड़ रुपये की लागत से और दूसरा हीरापुर चौक पर 49.40 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

इन सभी कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के करकमलों से संपन्न होगा।

विधायक राजेश मूणत ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा:

“यह केवल निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि क्षेत्र की वर्षों पुरानी जरूरतों का समाधान हैं। शाला भवन से शिक्षा, पानी टंकी से जनस्वास्थ्य और ओवरपास से आवागमन की समस्या दूर होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम को लगातार विकास योजनाओं की स्वीकृति मिल रही है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं।”

उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा को एक विकसित और सुविधाजनक क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ाने के लिए वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

29 सितंबर 2025 को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय निवासियों में उत्साह है, और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles