बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना युवक को पड़ा भारी, कोर्ट ने ठोका भारी -भरकम जुर्माना



रायपुर / तिल्दा-नेवरा। शहर की सड़कों पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज रफ्तार में बाइक चलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तिल्दा-नेवरा पुलिस ने न केवल उसकी बाइक जब्त की, बल्कि न्यायालय ने उस पर 5000 रुपये का भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में तिल्दा पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी अभियान के दौरान पुलिस की नजर एक मोटर सायकल (क्रमांक सीजी 04 एल.टी. 7863) पर पड़ी, जिसका चालक मॉडिफाइड साइलेंसर से कानफोड़ू आवाज निकालते हुए तेज गति से शहर के व्यस्त मार्गों से गुजर रहा था। इससे सड़क पर चल रहे आम नागरिकों को काफी असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस टीम ने तत्काल बाइक चालक को रोका और उसे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। इसके बाद, चालक के विरुद्ध \मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(क)(4) के तहत कार्यवाही करते हुए बाइक को जब्त कर लिया गया।
मामले को न्यायालय, तिल्दा-नेवरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ न्यायालय ने वाहन स्वामी पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर को मौके पर ही नष्ट करने का आदेश भी दिया। तिल्दा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।










