फुटबॉल खिलाड़ी मनोज बने आरक्षक
फुटबॉल खिलाड़ी मनोज बने आरक्षक



चंदन जायसवाल कसडोल
चंदन जायसवाल कसडोल
कसडोल,,,स्टार लाईन खेल समिति के फुटबॉल खिलाड़ी मनोज पात्रे का पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर चयन होने पर सदस्यों ने स्वागत किया। क्लब के संचालक आलोक मिश्रा ने बताया जब से क्लब का गठन हुआ है तब से खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं खेल के साथ साथ पुलिस एवं केंद्रीय बल के लिए तैयार किया जाता है। अब तक क्लब के 40 खिलाड़ी पुलिस, वन रक्षक, केंद्रीय बल में पदस्थ है। क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी राघवेंद्र राव पवार ने बताया क्लब के माध्यम से खिलाड़ियों को निःशुल्क खेल उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को उच्च स्तर की प्रशिक्षण प्राप्त हो सके इसके लिए खेलों इंडिया का संचालन खेल विभाग के माध्यम से एवं उच्च स्तर के फुटबॉल मैदान का
निर्माण कार्य की स्वीकृति, आदिवासी बहुल क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी के लिए प्रयासरत आने वाले समय में कसडोल को खेल गांव के नाम से जाना जाए इसके लिए योजना बनाई जा रही है।










