Raipur News : निगम ने रामनगर में अवैध प्लॉटिंग पर लगायी रोक, दर्ज होगी एफआईआर

निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा गुलमोहर पार्क रामनगर के पास पवन अग्रवाल द्वारा निर्मित सड़क का अवैध निर्माण हटाया गया और अवैध प्लाटिंग पर अवैध मुरूम रोड खोदकर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता नगर निवेश श्री राहुल थरानी की उपस्थिति नगर निगम जोन 7 क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 क्षेत्र अंतर्गत गुलमोहर पार्क रामनगर के पास पवन अग्रवाल द्वारा अवैध रूप से रोड निर्माण कर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर तत्काल अवैध रोड सहित निर्मित अवैध मुरूम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर आवागमन अवरुद्ध कर अवैध प्लांटिंग पर तत्काल कारगर रोक लगायो गयी.

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी उक्त अवैध प्लांटिंगकर्ता नागरिक पवन अग्रवाल द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी थी, उन्होंने दोबारा अवैध प्लांटिंग कर ली, जिस पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी. प्रकरण में नगर निगम जोन क्रमांक 7 नगर निवेश विभाग द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही करने सम्बंधित पुलिस थाना क्षेत्र में शीघ्र नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles