अटल जयंती शताब्दी वर्ष : शंकर नगर में राष्ट्रनायक को नमन, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अटल जी के सुशासन और राष्ट्रसेवा के आदर्शों को किया स्मरण



रायपुर। भारत रत्न, प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के महान स्तंभ, लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी एवं सुशासन के प्रतीक
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के पावन अवसर पर शंकर नगर, रायपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर भावपूर्ण माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया गया।
इस गरिमामय अवसर पर उत्तर विधानसभा के विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा कि “अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण है। उनके विचार आज भी देश और समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।” यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष श्री रामप्रपति जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अटल जी के योगदान, उनकी दूरदर्शी राजनीति और देश को वैश्विक पहचान दिलाने वाले कार्यों को भावपूर्ण रूप से स्मरण किया गया।
इस अवसर पर रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, महामंत्री गुंजन प्रजापति, निशक्तजन आयोग के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया जी, पार्षद राजेश गुप्ता, जिला मंत्री अर्चना हूकरे, प्रदेश प्रवक्ता नलिनेश ठोकने, ज्ञानचंद चौधरी सहित प्रदेश, जिला, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने अटल जी के राष्ट्रनिष्ठा, समरस समाज, सुशासन और विकासशील भारत के सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पूरे वातावरण में “अटल जी अमर रहें” के जयघोष से श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना गूंजती रही। अंत में अटल जी के विचारों को आत्मसात करते हुए
उनकी पुण्य स्मृतियों को नमन एवं उनके आदर्शों को कोटि-कोटि प्रणाम अर्पित किए गए।










