मोमिनपारा में भारत माता की आरती

रायपुर। छत्तीसगढ़ उर्दू एकाडमी के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व रिज़वान पटवा हर वर्ष 25 दिसंबर को एचएमटी चौक पर भारत माता के पूजन और आरती का कार्यक्रम आयोजित कर जन जन मे राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया करते थे।

उनकी उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके छोटे भाई मोनिस पटवा ने एचएमटी चौक मोमिन पारा मे शाम 7 बजे भारत माता के पूजन और आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या मे राष्ट्रभक्त नागरिकगण शामिल हुए। उक्त अवसर पर भगवती शर्मा, रायपुर नगर निगम मे राजस्व विभाग के अध्यक्ष एवं पार्षद अवतार सिंह बागल, भाजपा जवाहरनगर मण्डल अध्यक्ष संदीप जघेल युनुस कुरैशी,घनश्याम रक्सेल मनोज विश्वकर्मा जी तनमय बक्शी निशांत शर्मा मनोज शर्मा कुशल गोंडेकर मुस्तफा हसन हैदर अली गुलाम मुस्तफा मजहिर हुसैन रिजवान रजा दिलबर हुसैन नादे अली मोहम्मद सलीम मोहम्मद यूसा जीशान अली गोपी निषाद सहित अनेकानेक नागरिकगण उपस्थित थे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles