जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार



रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 28.12.25 को थाना आरंग पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम भानसोज स्थित खार में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आरंग के नेतृत्व में थाना आरंग पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1,71,290/-रूपये, 07 नग दोपहिया वाहन तथा ताशपत्ती जुमला कीमती लगभग 4,72,000/- रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना आरंग में जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी–
1. देवेन्द्र वर्मा पिता नंदलाल वर्मा उम्र 37 साल निवासी ग्राम भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर।
2. वितिक गायकवाड़ पिता नयनदास गायकवाड़ 23 साल निवासी ग्राम भानसोज आजाद चौक थाना आरंग जिला रायपुर।
3. दिनेश कुमार वर्मा पिता स्व0 रामनारायण वर्मा उम्र 40 साल निवासी पिपरहट्ठा थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर।
4. राधेश्याम पिता स्व0 रामचरण साहू उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम फरफौद थाना आरंग जिला रायपुर।
5. राहुल गायकवाड़ पिता प्रेमलाल गायकवाड़ उम्र 36 वर्ष साल निवासी ग्राम भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर।
6. पुष्कर साहू पिता अगनू साहू उम्र 36 वर्ष साल निवासी ग्राम फरफौद थाना आरंग जिला रायपुर।
7. राजू साहू पिता स्व0 सुधूराम साहू उम्र 47 वर्ष साल निवासी ग्राम पिपरहट्ठा थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर।
8. कृष्ण कुमार साहू पिता स्व0 जेठूराम साहू उम्र 61 साल निवासी पिपरहट्ठा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
9. नारायण चंद्राकर पिता शिवकुमार चन्द्राकर उम्र 35 साल निवासी ग्राम फरफौद थाना आरंग जिला रायपुर।
10. दिलेश्वर साहू पिता स्व0 फागूराम साहू 32 साल निवासी ग्राम जरौद थाना आरंग जिला रायपुर







