छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई


रायपुर। भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार तड़के छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर और महासमुंद में एक साथ छापेमारी करते हुए कुल 9 ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में महासमुंद के बसंत कॉलोनी स्थित कारोबारी जशबीर सिंह बग्गा के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची। जशबीर सिंह बग्गा महासमुंद के एक प्रमुख कारोबारी हैं और होंडा शोरूम के मालिक बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, अगले दो दिन और गिर सकता है पारा
सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई भारत माला परियोजना में हुए कथित मुआवजा घोटाले से जुड़ी है। मामले में हरमीत खनूजा समेत उनके सहयोगियों और कुछ संबंधित अधिकारियों के ठिकानों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। ईडी की कुल 7 अलग-अलग टीमों ने सुबह-सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की, जिससे प्रशासनिक और कारोबारी हलकों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की गहन जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल ईडी की जांच जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है









