Raipur ब्रेकिंग : मोवा ओवरब्रिज के नीचे मिला अज्ञात शव, हाथ पर गुदा है “AS love” टैटू, पुलिस ने की पहचान की अपील

रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोवा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ट्रेन से हुई दुर्घटना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11:00 बजे रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है और उसने खाखी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है। पुलिस के लिए पहचान का सबसे अहम सुराग मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में गुदा हुआ “AS love” का टैटू है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस हुलिये या टैटू वाले व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे कृपया थाना पंडरी, रायपुर में संपर्क कर शिनाख्त में मदद करें।









