LIVE UPDATE

पं. चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम

लखन हरवानी : बलौदाबाजार। गणतंत्र दिवस समारोह आगामी 26 जनवरी 2026 को जिले में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय बलौदा बाजार स्थित पं चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उमा शाला मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।

अधिकारियों को अलग अलग कामों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। मौसम एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैठक व्यवस्था सहित अन्य तमाम व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गणतंत्र दिवस में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, साथ ही विभागों द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं पर आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन होगा। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह ग्रातः 9 बजे पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में शुरू होगा। मुख्य मुख्य अतिथि यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। इसके पहले सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हो जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, सीईओ जिपं दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गोते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles