LIVE UPDATE

धरसीवां खंड में भव्य हिन्दू सम्मेलन संपन्न

रायपुर। धरसीवां खंड में हिन्दू समाज की सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक एकता एवं संगठन शक्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संत सुरेश्वर दास महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने आशीर्वचन में उन्होंने सनातन संस्कृति की महत्ता, सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी एकता, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना में निहित है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खेमलाल खूंटे ने अपने संबोधन में हिंदू समाज को संगठित रहने, अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने तथा सामाजिक चुनौतियों का सामूहिक रूप से सामना करने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक जागरण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

इस अवसर पर प्राचार्य हेमावती चिव्हाने की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना के परस्पर संबंध पर अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में धरसीवां खंड के अनेक गांवों — चरौदा, धरसीवां, नगरगांव, कुरा, बरतनारा, पंदरभट्ट, मुरा, टाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

आयोजकों ने बताया कि इस हिन्दू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू शक्ति को जागृत करना, समाज में सकारात्मक सोच का विस्तार करना तथा संगठनात्मक एकता को मजबूत करना है। कार्यक्रम के दौरान भजन, विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक संदेशों के माध्यम से समाज को जोड़ने का प्रयास किया गया।

सम्मेलन में क्षेत्र के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन एवं शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा। अंत में आयोजकों ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं जनसमूह का आभार व्यक्त किया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles