LIVE UPDATE

Chhattisgarh Crime : गुरामी जंगल हत्याकांड: प्रेम प्रसंग में हुई थी कमला की नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बालोद। डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र के गुरामी जंगल में हुए सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी को बालोद पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका की पहचान कमला राजपूत के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके प्रेमी ने ही चरित्र पर शक के चलते बेरहमी से कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को धर दबोचा, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जंगल में मिली थी सड़ी-गली लाश

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी को गुरामी के जंगल में एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक टीम, साइबर सेल और डॉग स्क्वाड तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के निरीक्षण और प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर मामला हत्या का प्रतीत होने पर थाना डौण्डीलोहारा में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

साइबर प्रहरी ग्रुप बना पहचान का जरिया

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतिका की शिनाख्त करना थी। इसके लिए पुलिस की विशेष टीम ने ‘साइबर प्रहरी’ व्हाट्सएप ग्रुप में मृतिका की तस्वीर वायरल की। इसी दौरान बालोद थाने में दर्ज एक गुमशुदगी रिपोर्ट से मृतिका का हुलिया मिला, जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान कमला राजपूत के रूप में की।

आरोपी ने कबूला जुर्म, बताई हत्या की वजह

मृतिका की पहचान होते ही पुलिस ने जांच की दिशा तेज कर दी। तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मृतिका के प्रेमी नेमीचंद साहू (30 वर्ष), निवासी तरोद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी नेमीचंद ने बताया कि वह कमला से पिछले 5-7 साल से प्रेम संबंध में था और उससे शादी करना चाहता था। घटना दिनांक 16 जनवरी को वह कमला को अपनी मोटरसाइकिल पर घुमाने के लिए गुरामी जंगल ले गया था। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, जिसके बाद मृतिका ने घर जाने की बात कही। इसी दौरान आरोपी ने मृतिका पर दूसरे लोगों से फोन पर बात करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर नेमीचंद ने कमला को पीटा और उसका गला घोंट दिया।

जब कमला बेहोश हो गई, तो वह उसे घसीटते हुए 50 मीटर अंदर जंगल में ले गया और पहचान छिपाने के लिए बड़े-बड़े पत्थरों से उसके सिर और चेहरे को बेरहमी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पत्थरों के नीचे छिपाकर वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मृतिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में साइबर सेल और थाना डौण्डीलोहारा की संयुक्त टीम की विशेष भूमिका रही।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles