बलौदाबाजार में साइबर पुलिस थाना खुलाः ऑनलाइन अपराधों पर अंकुश लगाने 16 पुलिसकर्मी की तैनाती, 23 केस में 108 आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट

लखन हरवानी : बलौदाबाजार–भाटापारा। जिले में ऑनलाइन अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से एक साइबर पुलिस थाने का शुभारंभ किया गया है। यह नया साइबर थाना जिला पुलिस कंट्रोल रूम, बलौदाबाजार परिसर में स्थापित किया गया है। एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि साल 2024 और 2025 में जिले में साइबर संबंधी 1952 शिकायतें मिली थी। इनमें से 23 मामलों में एफआईआर दर्ज कर अलग-अलग राज्यों से 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक साइबर मामले सामान्य थानों में दर्ज होते थे।उन्होंने कहा कि इस नए थाने के बाद प्रभावित व्यक्ति सीधे यहां शिकायत कर सकेंगे। इससे जांच में गति आएगी और अपराधियों को शीघ्र सजा मिल सकेगी। थाने के संचालन के लिए निरीक्षक प्रणाली वैद्य को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।एसपी ने बताया कि एक सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक सहित कुल 16 पुलिस कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है। यह पहल जिले की जनता को ऑनलाइन ठगी और साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध एक मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान करेगी।









