Chhattisgarh : 15 दिन मांस-मटन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, जिला दण्डाधिकारी ने दिए निर्देश
गरियाबंद। राजिम कुंभ (कल्प) मेला वर्ष 2026 का आयोजन माघ पूर्णिमा 1 फरवरी 2026 से महाशिवरात्रि 15 फरवरी 2026 तक होने जा रहा है। धार्मिक महत्त्व वाले इस मेले के दौरान पवित्र वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से राजिम मेला क्षेत्र में मांस-मटन की खरीदी-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया है।
शासन के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बीएस उइके ने मेला अवधि तक राजिम क्षेत्र स्थित पशुवध गृह तथा सभी प्रकार की मांस बिक्री दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए है। इसके तहत पूरे मेला क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि नियम के उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस एवं प्रशासनिक अमले को मेला अवधि में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।









