LIVE UPDATE

Raipur Crime : समता कॉलोनी में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हाथीराम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आजाद चौक पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह नशे की हालत में गाली-गलौज करना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh : 15 दिन मांस-मटन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, जिला दण्डाधिकारी ने दिए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 29 जनवरी 2026 की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुन नगर, समता कॉलोनी में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है, जिस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल मेकाहारा अस्पताल भिजवाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दुर्गेश ध्रुव (25 वर्ष) के रूप में हुई। हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी (वेस्ट) और डीसीपी (क्राइम एंड साइबर) ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय किया। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस का शक चौबे कॉलोनी निवासी लीला राम शर्मा उर्फ लक्की पर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया।

हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी लीला राम शर्मा उर्फ लक्की उर्फ दादू (21 वर्ष), निवासी जनता क्वार्टर, चौबे कॉलोनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त मृतक दुर्गेश ध्रुव नशे की हालत में था और उसे गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर भी जब वह नहीं माना, तो आवेश में आकर उसने अपने पास रखे चाकू से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। आजाद चौक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत अपराध क्रमांक 24/26 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles