Breaking……चेंबर चुनाव विकास व्यापारी पैनल एवं जय व्यापार पैनल साथ साथ

56

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के होने वाले चुनाव 2021 के संदर्भ में व्यापारी विकास पैनल के अध्यक्ष इंजीनियर यू.एन. अग्रवाल एवं जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष श्री अमर परवानी के बीच सकारात्मक चर्चा हुई एवं चेंबर को सशक्त नेतृत्व देने के लिए दोनों के बीच सहमति बनी एवं चेंबर चुनाव साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया गया । व्यापार एवं उद्योग के बीच आने वाली समस्याओं का निराकरण सशक्त रूप से करने का निर्णय लिया गया व्यापारी विकास पैनल के अध्यक्ष इंजिनियर यू.एन. अग्रवाल ने अपने साथियों से अपील की इस बार चेंबर का चुनाव में अपने अमूल्य मत जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को देकर उन्हें विजयी बनाये । इस अवसर पर विकास पैनल से अनिल पटेरिया (संयोजक व्यापारी विकास पैनल) अश्विन गर्ग (अध्यक्ष उरला इण्ड़स्ट्रीज एसोसियेशन) पवन मोहता, मनोज तापड़िया (अध्यक्ष छ.ग. फेडरेशन आॅफ इण्डस्ट्रीज) एवं जय व्यापार पैनल से नरेन्द्र दुग्गड़, मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, अजय अग्रवाल, अजय तनवानी, राम मंधान, सुरिन्दर सिंह, कन्हैया गुप्ता, अजीत सिंह कैम्बो, जनक वाधवानी, निलेश मुंदड़ा, कांती पटेल, रजत छाबड़ा, एवं कैलाश खेमानी, आदि उपस्थित रहे।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र..........हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को किया जाए स्थगित