RAIPUR: पंडरी बस स्टैंड से गांजा की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

61

रायपुर ।राजधानी पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दे कि सायबर सेल की टीम द्वारा जगदलपुर से प्रतापगढ़ ले जाकर गांजा बेचने वाले 2 गांजा तस्करों को पकड़ा है। दोनों आरोपियों से लगभग 10 किलो गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्व थाना देेवेन्द्र नगर में अपराध धारा 20बी NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी कि पंडरी स्थित बस स्टैण्ड में दो व्यक्ति अपने पास रखें बैग में गांजा रखकर कहीं जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों से बातचीत का प्रयास करने पर वह भागने लगे जिस पर टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को दौड़ा कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा जगदलपुर से गांजा लाकर प्रतापगढ़ (उ.प्र.) ले जाना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से 10 किलो गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना देवेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 30/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. अरविंद कुमार पिता राधे श्याम उम्र 22 साल निवासी गडवारा बेन्डाडीह जिला प्रतापगढ़
(उत्तर – प्रदेश)।

मोदी सरकार का सेल इंडिया बजट- कोको पाढ़ी

2. शुभम पिता अशोक कुमार उम्र 20 साल निवासी माहुली जिला प्रतापगढ़ (उत्तर – प्रदेश)।