अमेरिका में 5 दिन का शोक कोरोना वायरस से 5 लाख की मौत

133

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में इस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस महामारी से देश मारे गए 5 लाख लोगों के सम्मान में सभी संघीय इमारतों पर लगे झंडे को अगले 5 दिनों के लिए झुकाने का आदेश दिया है।व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश पर संघीय इमारतों पर लगे सभी झंडे अगले पांच दिनों तक झुके रहेंगे। बाइडेन और उनकी पत्नी के साथ उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति ने कैंडल-लाइटिंग समारोह में शिरकत की और सभी अमेरिकियों से इसमें शामिल होने के लिए कहा।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार 5,00,159 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,81,81,128 हो गई है।अमेरिका का कैलिफोर्निया, न्यूयार्क और टेक्सास प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोरोना संक्रमण के कारण 49,444 लोगों की मौत हुई है। न्यूयार्क में कोविड-19 से अब तक 46,924 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 42,297 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 30,065 लोगों की जान गई है।पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 23,580 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा न्यूजर्सी में 22,874, इलिनॉयस में 22,506, ओहियों 16,874, जार्जिया में 16,835, मिशीगन में 16,343, की मौत हो चुकी है।गौरतलब है कि देश में फाइजर और माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मुख्यमंत्री बघेल ने किया भिलाई सेक्टर-1 में उद्यान का लोकार्पण और प्रदर्शनी का शुभारंभ