पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही है वृद्धि, आम जनता हो रहे परेशान

44

फ्यूल की भर्ती की मार से आम जनता तरस्त है ,सौ रूपये लीटर पेट्रोल लेने को तैयार है,
पेट्रोल डीजल के लगातार दाम बढने से लोगों में चिंता का सबब बन गया है ।पेट्रोल 92 व डीजल 91 रूपये लीटर होने से मजबूर आम जनता , मजबूर है ऐसे हालातों में अगर देश हित में पेट्रेाल व डीजल के दामों में विगत कई दिनों से रोजाना मालूमी बढ़ोत्तरी कर रही है तो निश्चित ही है उससे आम जनता की मुश्किलें भी बढ रही है और कहीं न कहीं यह चिंता की बात है । विपक्षी दल जरूर पेट्रेाल व डीजल की बढ़ोत्तरी पर सवाल उठा रहा है लेकिन जमीनी लड़ाई लडऩे का साहस नही कर पा रहे है शायद उन्हें भी मालूम है सौ रूपये में पेट्रेाल खरीदने आम जनता तैयार है तो जमीनी लड़ाई लडऩे का कोई फायदा नही है। रसोई गैस का दाम भी बढ़ गया है लेकिन रोज कमाने वालों के लिए यह सब परेशानी बन चुका है चिंता का विषय है कि अब कुछ लोग बताते हैं कि जो पेट्रोल उन्होंने ₹60 में खरीदते थे आज ₹90 में लेना पड़ रहा है आज उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं इस वजह से उन्हें घर का खर्चा चलाने में भी परेशानी हो रहा है । आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण सभी लोगों के आर्थिक स्थिति खराब हुई है।और ऐसे में पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से लोग परेशानी में है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
उन्नति के साथ शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन व्यतीत करें नवदंपत्ति - राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल