OTT, सोशल मीडिया के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए खास बातें…

120

नई दिल्ली। केंद्रीय रवि शंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में सोशल मीडि‍या के बारे में नई गाइडलाइन जारी की। गाइडलाइंस की खास बातें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

-जिसकी पोस्ट हटाएंगे, उसकी बात भी सूननी होगी।

-चीफ कंप्लेन अधिकारी की नियुक्ति करना होगी।

-यह अधिकारी 24 घंटे के भीतर दर्ज करेगा और 15 दिनों में निस्तारण करेगा।

-जावड़ेकर ने कहा कि OTT के लिए नियम की मांग हो रही थी।

-OTT के लिए कोई नियम नहीं था।

-3 माह में नियम लागू करेंगे।

-OTT, डिजिटल मीडिया के लिए 3 स्तरीय व्यवस्था।

-शिकायत निवारण, सेल्फ रेगुलेशन जरूरी।

-जिसने पहले आपत्तिजनक पोस्ट डाली उसकी पहचान बतानी होगी।

-महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट 24 घंटे में हटानी होगी।

-हर महीने रिपोर्ट भेजनी होगी।

सोशल मीडि‍या इज वेलकम टू डू बि‍जनेस इन इंडि‍या

-केंद्र सरकार ने सोशल मीडि‍या और ओटीटी के लिए नई गाइडलाइन जारी की।

-सरकार असहमति‍ का स्‍वागत करती है, लेकिन इसका गलत इस्‍तेमाल नहीं होने दे सकते हैं।

-हिंसा के लिए भी सोशल मीडि‍या का इस्‍तेमाल हो रहा है, सोशल मीडि‍या पर आपत्‍त‍िजनक सामग्री के इस्‍तेमाल को मंजूरी नहीं।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का असम में ज़ोरदार स्वागत