स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारी हेतु प्रतिभागी खिलाड़ियों की ग्रूमिंग वर्कशॉप 26 फरवरी को आयोजित

40

कोरबा। “राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान – भारत जनशक्ति संगठन , भारत युवाशक्ति संगठन जिला इकाई कोरबा तथा भारत योग शक्ति परिषद प्रदेश इकाई के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के टेक्निकल सपोर्ट से दिनाँक 28 फरवरी 2021 को समय- अपरान्ह 4 बजे , स्थान- ओपन थियेटर , घंटाघर कोरबा में आयोजित किये जा रहे “स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप” -2021 के आयोजन की तैयारी हेतु प्रतिभागियों की ग्रूमिंग वर्कशॉप 26 फरवरी 2021 को समय- दोपहर 12 बजे, स्थान-गंगाश्री जिम, निहारिका ,बीएसएनएल टॉवर के पीछे में आयोजित किया गया हैं । प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को नशे से दूर करने तथा शरीर सौष्ठव एवं फ़िटनेस के प्रति आकर्षित करने के दृष्टिकोण से ऊर्जाधानी कोरबा में “स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप”-2021 का आयोजन “राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान , भारत जनशक्ति संगठन , भारत युवाशक्ति संगठन , भारत योग शक्ति परिषद छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के टेक्निकल सपोर्ट से आयोजित किया जा रहा हैं । राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता वेट केटेगरी में आयोजित की जावेगी, जिसमें 55 से 60 किलोग्राम,60 से 65, 65 से 70, 70 से 75, 75 से 80, 80 से 85, 85 से 90 तथा 90 से ऊपर के वजन वर्ग में आयोजित होगी । राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर एसोसिएशन , कोरबा डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के टेक्निकल टीम तथा निर्णायक मंडल के सदस्य सम्मिलित होंगे । ग्रूमिंग वर्कशॉप में बॉडी बिल्डिंग के टेक्निकल एक्सपर्ट मधुर कुमार साहू एवं सुमित विश्वास तथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक टिप्स दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
वियतनाम में मंकीपॉक्स के 20 में से 18 मामले एचआईवी पॉजिटिव