छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में टीम प्रायोजक बनने 10 मार्च तक किए जा सकेंगे आवेदन

63

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच व अवसर दिलाने , प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने , युवाओं को खेल संस्कृति से जोड़ने , देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में पिछड़े छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों को शीर्ष तक पहुंचाने के उद्देश्य से , CPL – T20 ” छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग ” किसी भी संस्था के द्वारा प्रदेश में खेल विकास के लिए कराया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा व सार्थक प्रयास है । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में गाँव – गाँव से पिछड़े , आदिवासी , मजदूर , किसान , गरीब , अभावग्रसित , प्रतिभाशाली सभी वर्गों के 3200 क्रिकेट खिलाड़ियों को कई प्रतियोगिताओं व कैम्पों के माध्यम से प्रदर्शन के आधार पर चयन कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने लगातार तैयार किया जा रहा है । इन खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक से जिला , जिला से संभाग स्तर पर सम्पन्न कराया जा चुका है । राज्य के लिए चयनित खिलाड़ियों को IPL की तर्ज पर प्रदेश के 8 प्रमुख शहर सरगुजा , कोरबा , बिलासपुर , रायपुर , मिलाई , दुर्ग , राजनांदगाँव और बस्तर के नामों से टीमों का गठन कर प्रतियोगिता 01 से 18 अप्रैल 2021 के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराई जायेगी । छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के लिए प्रयोजक व 08 टीमों की फ्रेंचाइजी बनने के लिए 01 मार्च से 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे . 1 मार्च को ऑक्शन में शामिल होने वाले 200 खिलाड़ियों की घोषणा की जायेगी तथा 14 मार्च को रायपुर में चयनिनित खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जायेगा । टूर्नामेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.veersportsclub.com जारी की गई है । प्रवीण जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी , इस प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठ सकेगा और हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी IPL सहित देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ किया न्याय- गिरीश दुबे