नशेड़ी वाहन चालकों पर रायपुर पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही लगातार जारी

53

रायपुर पुलिस  । राजधानी रायपुर में शांति सुरक्षा, एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाएं रखने एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु रायपुर पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कार्यवाही चलाई जा रही है। जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर रात्रि 10:00 बजे के बाद से रायपुर पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस का अमला संयुक्त रूप से नाकेबंदी कर ब्रीथ एनालाइजर की सहायता से नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिनांक 27 फरवरी 2021 को वीआईपी रोड में रात्रि 10:00 से 2:00 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर श्री लखन पटले के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान कारवाही चलाई गई इस दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 11 चार पहिया वाहन चालक एवं 2 दो पहिया वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण न्यायालय भेजा गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों पर 10-10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाते हुए दंडित किया गया इस प्रकार कुल ₹1,30,000=00 जुर्माना लगाया गया

बता दें कि पूर्व में भी वीआईपी रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमें 10 वाहन चालको को नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 10-10हज़ार ₹ का जुर्माना लगाया गया ।

ब्रेकिंग न्यूज़  - जीएसटी को लेकर कैट ने आगामी 26 फरवरी को  किया भारत व्यापार बंद का एलान ’बंद के समर्थन में ऐटवा ने किया ट्रांसपोर्ट के चक्का जाम का एलान ’

अपील:- वाहन चालकों से अपील है कि वह नशे की हालत में वाहन ना चलाएं ना ही अपने घर के परिवार के सदस्यों को वाहन चलाने दे शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने व सुगम यातायात व्यवस्था निर्मित करने हेतु रायपुर पुलिस का सहयोग करें, नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

IMG 20240420 WA0009