छत्तीसगढ़ मौसम : प्रदेश में आज आंधी और बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ मौसम : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज अलग बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, तो कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

बात की जाए राजधानी रायपुर की तो रायपुर में शनिवार देर रात जमकर बारिश हुई। रविवार को भी सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना था, लेकिन शाम होते तक फिर से गर्मी बढ़नी शुरू हो गई।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा। तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles