रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ऐलिगेंस की नई कार्यकारिणी का गठन: नव उत्साह के साथ शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए क्लब की नई टीम ने ली शपथ, इंटरेक्ट क्लब ऑफ रायपुर एलीट की भी हुई घोषणा


रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ऐलिगेंस के लिए रोटरी वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक सजावट और मेहमानों के गर्मजोशी भरे स्वागत से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अमित जायसवाल तथा विशेष अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन धरम अग्रवाल और क्लब एडवाइजर रोटेरियन विनय अग्रवाल उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट राॅट मनीषा अग्रवाल, पूर्व सचिव राॅट साक्षी अग्रवाल तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष राॅट नीरू अग्रवाल, सचिव राॅट तनुश्री अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राॅट नेहा बंसल सहित राखी अग्रवाल, आस्था टावरी और कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
नव निर्वाचित अध्यक्ष राॅट नीरू अग्रवाल ने क्लब के उद्देश्य और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष सदस्यों के व्यक्तिगत विकास के लिए लर्निंग सेशन, वर्कशॉप्स और फेलोशिप कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि हाल ही में क्लब द्वारा इंटरेक्ट क्लब ऑफ रायपुर एलीट की घोषणा की गई है, जो 12 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए कार्य करेगा। इस क्लब की प्रेसिडेंट राॅट कृषा अग्रवाल और सचिव राॅट आयुषी सेठिया हैं, जबकि मैंटर राॅट रश्मि मित्तल और राॅट राखी काब्रा रहेंगी। इस क्लब का उद्देश्य बच्चों में समाज सेवा का भाव जागृत करते हुए मनोरंजन और नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है।
समारोह में नव सदस्यो को रोटरी पिन पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर समारोह का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन कैरीओके, सालसा और शानदार फेलोशिप लंच के साथ हुआ।