LIVE UPDATE

रायपुर : GYM में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में स्थित मशहूर ‘गोल्ड्स जिम’ में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग कलपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था, जिससे इलाके में हड़कंप और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

ये भी पढ़ें – 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

 

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए तेलीबांधा तालाब के आसपास निकले, तो उन्होंने जिम की इमारत से घना काला धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। खबर मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची।

दमकल कर्मियों ने फौरन आग बुझाने का काम शुरू किया। जिम के अंदर रखे महंगे उपकरणों और अन्य सामानों के कारण आग तेजी से फैल रही थी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा करेगी। इस आगजनी में जिम के अंदर रखे लाखों रुपये के कीमती उपकरण और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं।

गनीमत यह रही कि घटना सुबह-सुबह हुई, जब जिम बंद था और वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles