CG व्यापमं का बड़ा फैसला: अब जूते पहनकर परीक्षा देना मना, गेट भी 15 मिनट पहले होगा बंद! जान लें ये नए नियम, वरना होगी मुश्किल



रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने नकल पर नकेल कसने और परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए नियमों में बड़े और कड़े बदलाव कर दिए हैं। यह नए नियम 20 जुलाई से होने वाली सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा से ही लागू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें –रायपुरवासी ध्यान दें। श्याम टाकीज बूढ़ातालाब मार्ग पहुंचने हेतु बायपास खोला गया,नागरिक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य कर सकते है उपयोग
व्यापमं द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब कोई भी अभ्यर्थी जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। अभ्यर्थियों के लिए फुटवियर के रूप में केवल चप्पल या सैंडल ही मान्य होंगे। इसके साथ ही कपड़ों को लेकर भी ड्रेस कोड तय किया गया है, जिसके तहत परीक्षार्थियों को सिर्फ आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहनकर ही आना होगा। पूरी बांह वाले कपड़ों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं, महिला अभ्यर्थी कान में किसी भी तरह की ज्वेलरी पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगी।
सबसे बड़ा बदलाव परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय को लेकर किया गया है। अब परीक्षा शुरू होने से ठीक 15 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि परीक्षा का समय सुबह 10 बजे है, तो 9:45 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पहले परीक्षा के निर्धारित समय तक प्रवेश दिया जाता था।
यह कड़े प्रावधान राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं जैसे NEET, JEE और UPSC की तर्ज पर अपनाए गए हैं। सुरक्षा जांच को और भी पुख्ता करते हुए अब अभ्यर्थियों की तलाशी सिर्फ हाथों से नहीं, बल्कि मेटल डिटेक्टर से भी की जाएगी। परीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी न केवल केंद्र परिसर के अंदर, बल्कि बाहर भी लगातार निरीक्षण करेंगे ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
परीक्षा हॉल के अंदर भी अनुशासन को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं। अगर कोई अभ्यर्थी आपस में फुसफुसाते, बात करते, चिल्लाते या किसी भी तरह के हाव-भाव से इशारे करते पाया गया, तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। परीक्षा अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करना या उनसे दुर्व्यवहार करना भी गंभीर माना जाएगा। हमेशा की तरह मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन और कैलकुलेटर जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।










