गुरु पूर्णिमा पर सरस्वती शिशु मंदिर देवेंद्र नगर में हुआ भव्य आयोजन

रायपुर। सरस्वती शिशु मंदिर, देवेंद्र नगर में 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा का उत्सव श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूर्यकांत राठौड़ जी उपस्थित रहे, वहीं मुख्य वक्ता की भूमिका श्री विवेक सक्सेना जी ने निभाई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री बद्रीनाथ केसरवानी जी, श्री मोहन पावर जी, डॉ. अशोक त्रिपाठी जी, श्री संजय जोशी जी, श्री विजय पटेल जी, श्री रामकुमार वर्मा जी, श्री उदय रावले जी एवं श्री राजेश अग्रवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अमरजीत कौर, आचार्य बंधु-भगिनी एवं भैया-बहनों की उपस्थिति से कार्यक्रम का वातावरण और भी आध्यात्मिक व प्रेरणादायी हो गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी दीदी/आचार्यों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगमंचीय कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles