स्वास्थ्य केंद्र में हुए सुधार से मिली राहत, अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा के कार्य की जनता कर रही सराहना


गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रमांक 4 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में हुए सकारात्मक बदलावों ने आमजन और मरीजों को बड़ी राहत दी है। बरसात के मौसम में कीचड़ और गड्ढों से परेशान जनता अब राहत की सांस ले रही है। पहले अस्पताल के मुख्य द्वार पर बरसात में गंदगी और कीचड़ का आलम था, जिससे मरीजों और परिजनों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
ये भी पढ़ें –CG Accident : तेज रफ्तार कार गिरी नाले में, 2 की मौत
इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा ने मौके का निरीक्षण किया और तुरंत एक्शन में आते हुए पहले मोरम डलवाया, फिर सिगड़ी लगवाई गई। अंततः मुख्य गेट के सामने सीमेंट ब्लॉक से सुन्दर और स्थायी फर्श का निर्माण कराया गया, जिससे अब अस्पताल परिसर साफ-सुथरा और सुरक्षित हो गया है।


जनता में इस कार्य को लेकर काफी संतोष है। स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने अध्यक्ष महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील और तत्पर जनप्रतिनिधि ही जनता की सच्ची सेवा कर सकते हैं।
जनता की मांग:
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष महोदय से निवेदन किया है कि वे इसी प्रकार समय-समय पर क्षेत्र का निरीक्षण करते रहें और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
यह कार्य साबित करता है कि जब नेतृत्व में इच्छाशक्ति हो, तो किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है।