Raipur Crime : प्रेम संबंध में विवाद के बाद प्रेमी ने की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटों के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रेम संबंध में हुए विवाद के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तरूण दास मानिकपुरी के रूप में हुई है, जिसने लकड़ी के बत्ते से वार करने के बाद गला घोंटकर महिला की नृशंस हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें – CG News : जमानत पर छूटे बदमाश ने निकाला जुलूस, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे – आदतन बदमाश पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को प्रार्थी रूपेन्द्र निर्मलकर ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बुआ छीता निर्मलकर, जो दूसरे घर में रहती थीं, अपने घर में मृत अवस्था में मिली हैं। प्रार्थी जब अपनी बुआ के घर पहुंचा तो देखा कि वह खाट पर कथरी ओढ़े पड़ी थीं। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर जब उसने कथरी हटाई तो उनके सिर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने खुलासा किया कि मृतिका के सिर पर किसी वस्तु से वार किया गया था और गला दबाकर दम घोंटने से उसकी मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (B.N.S.) की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और तिल्दा नेवरा पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतिका के घर तिल्दा नेवरा निवासी तरूण दास मानिकपुरी का अक्सर आना-जाना था और उसे आखिरी बार मृतिका के घर से निकलते हुए देखा गया था। इस सूचना पर पुलिस ने तरूण को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सबूतों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

विवाद बना हत्या का कारण

पूछताछ में आरोपी तरूण दास मानिकपुरी ने बताया कि उसके और मृतिका छीता बाई के बीच प्रेम संबंध थे। 4 अगस्त की रात वह मृतिका के घर गया था, जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर पास में रखे लकड़ी के बत्ते से छीता बाई के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जब वह बेहोश हो गई, तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

रायपुर पुलिस ने आरोपी तरूण दास मानिकपुरी (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का बत्ता भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस त्वरित कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और तिल्दा नेवरा थाना पुलिस की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles