शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रथम मेगा पालक शिक्षक बैठक का किया गया आयोजन

गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार : अहिवारा। दिनांक 6 अगस्त दिन बुधवार को समय साढ़े ग्यारह बजे शासन के निर्देशानुसार प्रथम शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के आयोजन का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थी में घर और स्कूल के बीच समन्वय स्थापित कर अध्ययनरत छात्र / छात्राओं का सर्वांगीण विकास पर जोर देना है जिसने पालक , बालक और शिक्षक इसमें मह्वव पूर्ण योगदान दे सकते है ।

कार्यक्रम का आयोजन पालकों द्वारा सरस्वती माता के पूजा अर्चन के पश्चात किया गया जिसमे संतोषी पटेल,लता यादव ,अनीता सिंह भुवन कुमार साहू , छवि लाल आदि ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया । विद्यालय की ओर से संकुल समन्वयक किशोर तिवारी, प्रधान पाठक संजय शर्मा,अरविंद दुबे, उमेश्वर साहू , सोनाली सिंह, सुशील वर्मा, रोशनी साहू आदि ने शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी ।

कार्यक्रम में सेजस अहिवारा के प्रिंसिपल उत्तम साहू प्रधान पाठक संजय शर्मा ने विद्यार्थी के आपार आई जनरेट करने में आ रही समस्याओं के बारे बताया और उनके समस्या के हल पर भी चर्चा किया गया। इस पालक शिक्षक मेगा मीटिंग में पालकों में काफी उत्साह देखा गया । कार्यकम को सफल बनाने में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles