रायपुर : घर में माँ-बेटी का मिला शव, राखी पर मायके आई थी बेटी; मौत का कारण अस्पष्ट, जांच में जुटी पुलिस


रायपुर/खरोरा | छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के थाना खरोरा के अंतर्गत ग्राम पचरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक घर के अंदर माँ और बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बेटी राखी का त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके आई हुई थी। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और मौत का कारण अभी भी एक पहेली बना हुआ है।
ये भी पढ़ें –CG Crime : सगे भाई ने की भाई की हत्या, पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, ग्राम पचरी के सतनामी पारा महंत चौक में रहने वाली बिंदा बाई चतुर्वेदी (55 वर्ष) और उनके बेटे शीतल चतुर्वेदी (34 वर्ष) एक साथ रहते थे। राखी के त्यौहार के चलते उनकी बेटी उषा मनहरे (40 वर्ष) दिनांक 09 अगस्त को अपने मायके आई थी।

घटना वाले दिन शाम को बिंदा बाई का नाती धीरज भी नानी घर आया था और खाना खाकर वापस अपने घर परसाडीह चला गया। उस समय बेटा शीतल घर में सो रहा था। जब शीतल सोकर उठा तो उसने अपनी माँ और बहन को आपस में बात करते देखा और वह तालाब की ओर निकल गया।
रात्रि लगभग 8:00 से 8:30 बजे के बीच जब शीतल घर वापस लौटा, तो उसने जो मंजर देखा उससे उसके होश उड़ गए। उसकी माँ बिंदा बाई घर के बरामदे में और बहन उषा घर के अंदर मृत पड़ी हुई थीं। घबराकर शीतल ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने दोनों को मृत पाकर एम्बुलेंस को सूचित किया, लेकिन जब निजी एम्बुलेंस ने घर में दो शव देखे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया।
खरोरा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खरोरा चीरघर में रखवाया। अगले दिन, 10 अगस्त को, फोरेंसिक विशेषज्ञों, डॉग स्क्वायर्ड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें कोई भी संदिग्ध साक्ष्य नहीं मिला।
डॉक्टरों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया, जिसमें किसी भी प्रकार की बाहरी चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है। मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण, डॉक्टरों ने विसरा को संरक्षित कर लिया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा।
फिलहाल, खरोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

