Raipur News : चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, हिरासत से फरार हुआ अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर

Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आमानाका थाना पुलिस की हिरासत से एक अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें –19 अप्रैल 2025 का राशिफल : इन राशि वालों के लिए खुलेंगे भाग्य के द्वार, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

 

अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर था हिरासत में
मामला 15 अप्रैल का है जब आमानाका थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों धर्मेंद्र सिंह और अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 12.69 ग्राम हेरोइन जब्त की थी।

हिरासत से चकमा देकर भागा तस्कर
गिरफ्तारी के बाद जब दोनों को थाना लाया गया, तब अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस लापरवाही ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक मेला राम, प्रधान आरक्षक प्रमोद पटेल, आरक्षक प्रमोद पटेल और रिजवी मंगेशकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर आरोपी की निगरानी में लापरवाही बरतने का आरोप है।

आरोपी की तलाश तेज
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी ने अमृतपाल सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं थाने में अब सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया गया है।

देखें आदेश 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles