अहिवारा नगर पालिका के वार्ड 15 में कचरे से परेशान वार्डवासी



गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार। नंदिनी अहिवारा। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 बानबरद में कचरे के ढेर से वार्डवासियों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गंभीर समस्या की शिकायत वार्ड पार्षद से की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या नगर पालिका प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें – सड़क हादसा : राखी बंधवाकर रायपुर लौट रहे युवक को बस ने रौंदा,मौके पर मौत
क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी रोजाना घर-घर से कचरा एकत्रित करते हैं, इसके बावजूद वार्ड में कचरे का अंबार लगा हुआ है। कई दिनों से यह कचरा ढेर यथावत पड़ा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।
लोगों का सवाल है कि जब कचरा उठाने की जिम्मेदारी नगर पालिका की है, तो इतने दिनों से इस समस्या पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।










