अनुराग दिव्यांग स्कूल, राजिम में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

राजिम। 15 अगस्त के अवसर पर अनुराग दिव्यांग स्कूल, राजिम में देश का महान पर्व स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, मनमोहक नृत्य और ओजपूर्ण भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, राजिम जमींदार परिवार के चिराग “सयाजी राव महाड़िक” मंचासीन रहे। विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्नेहिल स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री महाड़िक ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और आत्मबल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का आत्मविश्वास और सांस्कृतिक प्रतिभा समाज के लिए एक प्रेरणा है।

इस अवसर पर डॉ. अक्षदा महाड़िक सहित अतिथि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से सक्रिय युवा खेम यादव(लोहरसी),रवि निर्मलकर, सुयश पालकर,अनमोल शिंदे,मनीष साहू,प्रीतम यादव तथा स्कूल की शिक्षिकाएँ और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार प्रदर्शन किया गया। समारोह का समापन उत्साह और आत्मगौरव की भावना के साथ संपन्न हुआ।

यह आयोजन न केवल दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाला रहा, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और समावेशिता का संदेश भी प्रसारित करता है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles