CG : कृष्ण जन्माष्टमी पर नो-एंट्री में घुसी मॉडिफ़ाइड जीप जब्त, पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी व वाहन न्यायालय में प्रस्तुत

कवर्धा। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर कवर्धा शहर के मध्य स्थित राधा-कृष्ण मंदिर एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान एक मॉडिफ़ाइड खुली जीप के चालक ने नो-एंट्री और नो-पार्किंग जोन में वाहन घुसाकर यातायात व्यवस्था के साथ मंदिर व्यवस्था और शांतिपूर्ण चल रहे कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें –गुढ़ियारी में गोविंदाओं का जोश, भक्ति और संगीत का संगम: विशाल दही हांडी उत्सव मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न

सूचना मिलते ही कबीरधाम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और वाहन को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा मॉडिफ़ाइड जीप को जब्त कर लिया गया है तथा वाहन चालक योगीराज उर्फ लल्लू ठाकुर और सोमनाथ परिहार को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही, वाहन के विरुद्ध धारा 182A(4), 184, 190(2), 119(2) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे सीजेएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। जहां उसे अधिक से अधिक जुर्माना राशि से दंडित करने निवेदन किया जा रहा है।

कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि धार्मिक या सामाजिक आयोजनों के दौरान नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसी हरकत करने वालों को चेतावनी दी जाती है कि यातायात नियमों का उल्लंघन, मॉडिफ़ाइड वाहनों का उपयोग तथा कानून-व्यवस्था भंग करने के प्रयास पर तुरंत और सख्त कार्रवाई होगी।

कबीरधाम पुलिस जिलेवासियों से अपील करती है कि पर्व और त्योहारों की गरिमा बनाए रखें, शान्ति और कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी

Advertisement

Related Articles