इंसानियत शर्मसार: रायपुर में 15 साल की नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, 61 वर्षीय पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक 15 वर्षीय किशोरी ने एक शिशु को जन्म दिया है, जिसके बाद एक साल पुराने दुष्कर्म का राज खुला। मामले में पुलिस ने पीड़िता के 61 वर्षीय पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें – CG : कृष्ण जन्माष्टमी पर नो-एंट्री में घुसी मॉडिफ़ाइड जीप जब्त, पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी व वाहन न्यायालय में प्रस्तुत
पेट दर्द समझता रहा परिवार, जन्म के बाद हुए हैरान
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का परिवार रोजी-मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता है। उनके अनुसार, किशोरी पिछले कुछ महीनों से पेट दर्द की शिकायत करती थी, लेकिन उन्हें कभी भी उसके गर्भवती होने का शक नहीं हुआ। हाल ही में जब किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया, तो पूरे परिवार के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसी ही निकला आरोपी


परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, आरोप है कि उसने लगभग एक साल पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी की पीड़िता के घर से निकटता ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
पुलिस ने शुरू की DNA जांच
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा, मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीड़िता, नवजात शिशु और आरोपी के DNA सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। DNA रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी की संलिप्तता की अंतिम पुष्टि हो सकेगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और रिश्तों पर से भरोसे को तार-तार कर दिया है।