80 वरिष्ठ नागरिको की रायपुर दर्शन यात्रा को वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित कर महापौर मीनल चौबे ने हरी झंडी दिखाकर टाउनहॉल से किया रवाना

रायपुर। रायपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन के कम में आज रायपुर दर्शन यात्रा रखी गयी जिसमे 80 वरिष्ठ नागरिको को विशेष बस में ले जाकर नालदा लाईब्रेरी, महामाया मंदिर, आनंद समाज वाचनालय का भ्रमण करवाया गया। वरिष्ठ नागरिको की छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सब के अंतर्गत रायपुर दर्शन यात्रा को नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने ऐतिहासिक टाउन हॉल से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता एम्बेसडर श्रीमती शुभांगी ताई आप्टे, नगर निगम उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, उपअभियंता सुश्री कृति शर्मा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, श्री अभिलाष वर्मा, सस्कृति विभाग की कार्यकग समन्वयक सुश्री निष्ठा जोशी की उपस्थिति में रवाना किया।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को 25 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रखे गये रजत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर के वरिष्ठ नागरिको को रायपुर दर्शन यात्रा करवाकर शहर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी देने पर वरिष्ठ नागरिको को हार्दिक बधाई दी एवं उनके सुखमय जीवन सुखी परिवार उज्जवल भविष्य हेतु कामनाएं की। महापौर ने रायपुर जिला प्रशासन एवं नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन को सराहा।

इस अवसर पर स्वच्छता एम्बेसडर श्रीमती शुभागी ताई आप्टे ने स्वयं के प्रयासो से बनी कपड़े की थैलियां महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित सगी वरिष्ठ नागरिको को वितरित की और रायपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के महाभियान में सकारात्मक सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की। महापौर ने स्वच्छता ऐम्बेसडर के पर्यावरण हितैषी अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं इसे शहर राज्य और समाज के लिए हितकारी अभियान बताया।

रायपुर दर्शन यात्रा में रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों, मोहल्लो के रहवासी 50 वरिष्ठ नागरिक सहित गाना कैम्प और श्यामनगर वृद्धाश्रम में निवासरत 30 वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए। जिन्हें रायपुर दर्शन यात्रा के दौरान टाउनहॉल, आनंद समाज वाचनालय की ऐतिहासिकता महामाया मंदिर के ऐतिहासिक महत्य और इतिहास सहित नालदा लाईब्रेरी के संदर्भ में नगर निगम सस्कृति विभाग की कार्यक्रम समन्वयक सुश्री निष्ठा जोशी ने अवगत कराया

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles